कश्मीर विधानसभा चुनावों में जेल से कितना असर डाल पाएंगे इंजीनियर राशिद?


India Daily Live
2024/08/19 13:10:30 IST

बारामूला में रचा इतिहास

    इंजीनियर राशिद ने निर्दलीय चुनाव लड़कर, पूर्व सीएम उमर अब्दुला तक को हरा दिया था. पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जाद लोन भी उनसे हार गए थे.

Credit: Social Media

2 लाख वोटों से जीते थे चुनाव

    राशिद 2 लाख वोटों से जीते थे, यह कश्मीर के इतिहास में अनोखा था.

Credit: Social Media

खत्म किया अब्दुल्ला परिवार का दबदबा

    कश्मीर में अब्दुल्ला परिवार, तब से सियासत में प्रभावी है, जब से वहां पहला चुनाव हुआ. उन्होंने उसी परिवार के वारिस को हरा दिया.

Credit: Social Media

क्यों जेल में हैं इंजीनयर राशिद?

    इंजीनियर राशिद साल 2016 में जम्मू-कश्मीर में आतंकी फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार हुए थे. 5 साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं.

Credit: Social Media

क्या हैं आरोप?

    NIA ने उनके खिलाफ घाटी में आतंकी समूहों और अलगाववादियों को फंड देने के आरोप लगाए हैं.

Credit: Social Media

कौन हैं सह आरोपी?

    यासीन मलिक, हाफिस सईद, सैयद सलाहुद्दीन समेत कई लोगों के साथ वे भी आरोपी हैं.

Credit: Social Media

कश्मीर में कितना दबदबा?

    इंजीनयिर राशिद का दबदबा, पूरे बारामूला जिले में हो गया है. उरी, रफियाबाद, सोपोर, समग्रमा, गुलमर्ग, बारामूला, पत्तन और कुपवाड़ा में वे जेल से ही असर डाल सकते हैं.

Credit: Social Media

कब है कश्मीर में विधानसभा चुनाव?

    कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में वोटिंग हैं. 4 अक्टूबर को नतीजे जारी होंगे.

Credit: Social Media
More Stories