Election: वोट डालने से पहले चेक कर लें जरूरी दस्तावेज, वोटिंग लिस्ट में कैसे जांचें अपना नाम?


Gyanendra Sharma
2023/11/17 08:52:23 IST

    मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज मतदान जारी है.

    मतदान केंद्र जाने से पहले इन बातों को जान लें, वरना आप मुश्किल में पड़ जाएंगे.

    वोटिंग लिस्ट में जिस व्यक्ति का नाम नहीं है वह वोट नहीं डाल सकता है.

जरूरी दस्तावेज

    -मतदाता पहचान पत्र -ड्रा इविंग लाइसेंस -पासपोर्ट -आधार कार्ड -पैन कार्ड -मनरेगा जॉब कार्ड

वोटिंग लिस्ट में अपना नाम कैसे जांचें?

    पहले आप इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. अपना राज्य दर्ज करें और पसंदीदा भाषा चुनें.

विवरण भरें

    नाम, उपनाम, जन्म तिथि, लिंग, अपना जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें. इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें.

अपना मतदान बूथ कैसे खोजें?

    आप अपना मतदान केंद्र ढूंढ सकते हैं. https://electionsearch.eci.gov.in पर जाएं. आपको अपना मतदान केंद्र विवरण भरने के बाद मिल जाएगा.

More Stories