Election: वोट डालने से पहले चेक कर लें जरूरी दस्तावेज, वोटिंग लिस्ट में कैसे जांचें अपना नाम?


2023/11/17 08:52:23 IST

    मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज मतदान जारी है.

Credit: _____________________

    मतदान केंद्र जाने से पहले इन बातों को जान लें, वरना आप मुश्किल में पड़ जाएंगे.

Credit: _____________________

    वोटिंग लिस्ट में जिस व्यक्ति का नाम नहीं है वह वोट नहीं डाल सकता है.

Credit: _____________________

जरूरी दस्तावेज

    -मतदाता पहचान पत्र -ड्रा इविंग लाइसेंस -पासपोर्ट -आधार कार्ड -पैन कार्ड -मनरेगा जॉब कार्ड

Credit: _____________________

वोटिंग लिस्ट में अपना नाम कैसे जांचें?

    पहले आप इलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. अपना राज्य दर्ज करें और पसंदीदा भाषा चुनें.

Credit: _____________________

विवरण भरें

    नाम, उपनाम, जन्म तिथि, लिंग, अपना जिला और विधानसभा क्षेत्र चुनें. इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च पर क्लिक करें.

Credit: _____________________

अपना मतदान बूथ कैसे खोजें?

    आप अपना मतदान केंद्र ढूंढ सकते हैं. https://electionsearch.eci.gov.in पर जाएं. आपको अपना मतदान केंद्र विवरण भरने के बाद मिल जाएगा.

Credit: _____________________

View More Web Stories