यूपी के इस जिले में गधा मेला, बिकने आए शाहरुख-सलमान, जानें दाम


Purushottam Kumar
2023/11/14 07:28:48 IST

    इस मेले में सलमान, शाहरुख, रणबीर, ऋतिक को लाया गया है.

    इन्हें देखने के लिए अलग-अलग राज्यों से लोग यूपी पहुंच रहे हैं.

    इन नामों के संबंध किसी फिल्म स्टार से नहीं बल्कि गंधों से है.

    दरअसल, चित्रकूट में ये सभी गधे बिकने के लिए आए हैं. हर साल करीब 5 हजार गधे यहां  इकट्ठे होते हैं

    यहां लगने वाला यह गधा मेला 300 साला पुराना है. यह औरंगजेब के समय से लगता आ रही है.

    कहा जाता है कि औरंगजेब जब चित्रकूट पहुंचा था तो उसके काफिले के कई जानवर बीमार पड़ गए थे

    औरंगजेब ने इसी जगह पर गधे मेले का आयोजन कराया था और फिर खच्चर और गधे को खरीद कर मुगल सेना में शामिल कर लिया था

    इस मेले में देश के कई राज्यों से व्यापारी और खरीददार आते है. इस मेले में 2 लाख रुपए तक में गधे बिकते हैं

    जानकारी के अनुसार फिल्म स्टार्स के नाम से जाने जाने वाले गधे की कीमत ज्यादा मिल जाती है.

More Stories