यूपी के इस जिले में गधा मेला, बिकने आए शाहरुख-सलमान, जानें दाम
इस मेले में सलमान, शाहरुख, रणबीर, ऋतिक को लाया गया है.
Credit: ___________________________
इन्हें देखने के लिए अलग-अलग राज्यों से लोग यूपी पहुंच रहे हैं.
Credit: ___________________________
इन नामों के संबंध किसी फिल्म स्टार से नहीं बल्कि गंधों से है.
Credit: ___________________________
दरअसल, चित्रकूट में ये सभी गधे बिकने के लिए आए हैं. हर साल करीब 5 हजार गधे यहां इकट्ठे होते हैं
Credit: ___________________________
यहां लगने वाला यह गधा मेला 300 साला पुराना है. यह औरंगजेब के समय से लगता आ रही है.
Credit: ___________________________
कहा जाता है कि औरंगजेब जब चित्रकूट पहुंचा था तो उसके काफिले के कई जानवर बीमार पड़ गए थे
Credit: ___________________________
औरंगजेब ने इसी जगह पर गधे मेले का आयोजन कराया था और फिर खच्चर और गधे को खरीद कर मुगल सेना में शामिल कर लिया था
Credit: ___________________________
इस मेले में देश के कई राज्यों से व्यापारी और खरीददार आते है. इस मेले में 2 लाख रुपए तक में गधे बिकते हैं
Credit: ___________________________
जानकारी के अनुसार फिल्म स्टार्स के नाम से जाने जाने वाले गधे की कीमत ज्यादा मिल जाती है.
Credit: ___________________________
View More Web Stories