Diya Kumari: राजस्थान में मिलेगी महारानी को कमान!


Suraj Tiwari
2023/12/04 23:21:59 IST

भाजपा की जीत

    राजस्थान में भाजपा की जीत के साथ के साथ मुख्यमंत्री पद के कई नाम को लेकर बहस तेज हो गई है.

जयपुर राजकुमारी

    CM की रेस में जयपुर राजकुमारी दीया कुमारी सबसे आगे बताई जा रही हैं.

सांसद से बनीं विधायक

    दीया कुमारी 2019 लोकसभा चुनाव में राजसमन्द से सांसद चुनी गई. वहीं इस चुनाव में पार्टी ने दीया को विद्याधर नगर से टिकट दिया.

राजे के करीबी

    विद्याधर नगर से राजे के करीबी और पूर्व मंत्री नरपत सिंह राजवी का पार्टी ने टिकट काटकर दीया को दिया.

दीया कुमारी

    इस चुनाव में दीया कुमारी ने कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को 71,368 वोटों से करारी हार दी.

महिला आरक्षण

    दीया को भाजपा महिला आरक्षण को सही साबित करने और वसुंधरा राजे का कद घटाने के लिए मुख्यमंत्री बना सकती है.

वसुंधरा राजे

    वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान में भाजपा की सबसे कद्दावर नेता हैं. उनकी पकड़ पूरे प्रदेश में बताई जाती है.

पीएम मोदी

    हालांकि वसुंधरा के रिश्ते केंद्र में बैठे पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से अच्छे नहीं बताए जाते हैं.

बाबा बालकनाथ

    वहीं सीएम रेस में बाबा बालकनाथ भी बने हुए हैं. उनको राजस्थान का योगी भी कहा जाता है.

More Stories