दिवाली के मौके पर हजार का करें निवेश मिलेंगे कई लाख


2023/11/11 08:14:17 IST

    निवेश करने के दौरान लोगों की सबसे बड़ी चुनौती होती है बेहतर योजनाओं का चयन करना ताकि उन्हें बेहतर रिटर्न मिले.

Credit: ________________________

    आईए जानते हैं एक ऐसी ही योजना के बारे मे जहां हजारों में निवेश कर कई लाख बनाया जा सकता है.

Credit: ________________________

    दरअसल, निवेश करने के लिए PPF एक बेहतर योजना है. यहां निवेश करने पर आपको 7.1 फीसदी का ब्याज मिलता है.

Credit: ________________________

    PPF में एक साल में कल से कल 500 और ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख निवेश किया जा सकता है.

Credit: ________________________

    अगर आप PPF में  हर महीने 11,666 का निवेश करते हैं तो आपको एक शानदार रिटर्न मिल सकता है.

Credit: ________________________

    इस योजना में आपको इतनी ही राशि अगले 15 साल तक निवेश करना होगा.

Credit: ________________________

    15 साल तक निवेश करने के बाद मैच्योरिटी के समय 37.96 लाख रुपए मिलेंगे.

Credit: ________________________

    इस स्कीम में निवेश करने से आपके टैक्स में छूट का भी लाभ मिलेगा.

Credit: ________________________

View More Web Stories