MP Election: जेठ-बहू के बीच सीधी टक्कर, कैसा है सागर विधानसभा सीट का इतिहास


Antriksh Singh
2023/11/17 03:07:01 IST

    सागर विधानसभा सीट पर जैन वोटर बहुसंख्यक हैं. पिछले 38 साल से जैन प्रत्याशी ही चुनाव जीतते आ रहे हैं.

    बीजेपी ने 3 बार के विधायक शैलेंद्र जैन को टिकट दिया है.

    कांग्रेस ने निधि सुनील जैन को टिकट देकर रोचक बनाया है.

    शैलेंद्र के छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी हैं निधि जैन.यानी ये जेठ और बहु के बीच टक्कर है.

    निधि सुनील जैन 2020 में महापौर का चुनाव लड़ चुकीं हैं.

    निधि ने बीजेपी की संगीता तिवारी से चुनाव हारीं थीं. निधि के पति सुनील जैन कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं.

    सुनील 1993 में कांग्रेस के टिकट पर देवरी से चुनाव जीते थे.

More Stories