देखिए दिल्ली का वो 'भूतिया' किला, जहां औरंगजेब ने अपनी बेटी को कैद कर रखा था
Anvi Shukla
2025/03/31 12:35:38 IST
इतिहास
सलीमगढ़ किला दिल्ली का एक ऐतिहासिक किला है जिसे औरंगजेब ने कारागार बना दिया था. यहां कई प्रमुख हस्तियों को कैद रखा गया था.
Credit: pinterestऔरंगजेब की बेटी की कैद
कहा जाता है कि औरंगजेब ने अपनी बेटी जेबुन्निसा को 20 वर्षों तक इस किले में कैद रखा और अंत में भूखा-प्यासा तड़पा कर मार दिया था.
Credit: pinterestसलीमगढ़ की बनावट
यह किला त्रिभुजाकार है और इसकी दीवारें बड़े पत्थरों से बनी हैं. यह एक पुल के जरिए लाल किले से जुड़ा हुआ है.
Credit: pinterestकिसने बनवाया था सलीमगढ़?
1546 में शेर शाह सूरी के बेटे सलीम शाह सूरी ने इसे आक्रमण से बचाव के लिए बनवाया था.
Credit: pinterestअकबर और सलीमगढ़ किला
अकबर ने यह किला शेख फरीद बुखारी को जागीर के रूप में दिया था, जिससे इसका प्रशासन उनके अधीन चला गया.
Credit: pinterestशाहजहां और सलीमगढ़
शाहजहां के समय इस किले को एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ, जब उन्होंने दिल्ली को मुगल राजधानी बनाया.
Credit: pinterestऔरंगजेब का कारागार बना किला
औरंगजेब ने इस किले को जेल बना दिया और अपने भाई दारा शिकोह, मुराद बख्श और बेटी जेबुन्निसा को यहां कैद किया.
Credit: pinterestमुराद बख्श का अंत
मुराद बख्श को पहले सलीमगढ़ और फिर ग्वालियर के किले में कैद किया गया, जहां बाद में उसे मृत्युदंड दिया गया.
Credit: pinterestशाह आलम और गुलाम कादि
अफगानी सरदार गुलाम कादिर ने शाह आलम की आंखें फोड़कर उन्हें कैद किया था. बाद में मराठा शासक महादजी सिंधिया ने उन्हें छुड़ाया.
Credit: pinterestभूतिया किले की कहानी
इतिहास में कई फांसी और मौत की घटनाओं के कारण सलीमगढ़ को भुतहा किला कहा जाने लगा. अब यह वीरान और रहस्यमयी बना हुआ है.
Credit: pinterest