दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, जानें कितना है AQI
छोटी दिवाली के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. लोगों ने पटाखे फोड़े, इससे हवा खराब हुई.
Credit: __________________
रविवार की सुबह आनंद विहार में AQI 266 दर्ज किया गया है. वहीं आरके पुरम में 241, ITO पर 227 एक्यूआई दर्ज किया गया.
Credit: __________________
फरीदाबाद में AQI 150 के पार दर्ज की गई. गाजियाबाद में AQI 179 दर्ज किया गया.
Credit: __________________
दिल्ली में 2 से 9 नवंबर तक वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर था. कई इलाकों में AQI 500 तक पहुंच गया था.
Credit: __________________
फिलहाल तो बारिश और हवा चलने की वजह से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन दो दिन पहले तक दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा हो गया था.
Credit: __________________
प्रदूषण के चलते दिल्ली एनसीआर में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रेप फोर लागू किया है. इसमें निर्माण और दिल्ली के बाहर के अधिकतर वाहन प्रतिबंधित हैं.
Credit: __________________
View More Web Stories