दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, जानें कितना है AQI


2023/11/12 09:32:54 IST

    छोटी दिवाली के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. लोगों ने पटाखे फोड़े, इससे हवा खराब हुई.

Credit: __________________

    रविवार की सुबह आनंद विहार में AQI 266 दर्ज किया गया है. वहीं आरके पुरम में 241, ITO पर 227 एक्यूआई दर्ज किया गया.

Credit: __________________

    फरीदाबाद में AQI 150 के पार दर्ज की गई. गाजियाबाद में AQI 179 दर्ज किया गया.

Credit: __________________

    दिल्ली में 2 से 9 नवंबर तक वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर था. कई इलाकों में AQI 500 तक पहुंच गया था.

Credit: __________________

    फिलहाल तो बारिश और हवा चलने की वजह से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन दो दिन पहले तक दिल्ली में प्रदूषण जानलेवा हो गया था.

Credit: __________________

    प्रदूषण के चलते दिल्ली एनसीआर में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रेप फोर लागू किया है. इसमें निर्माण और दिल्ली के बाहर के अधिकतर वाहन प्रतिबंधित हैं.

Credit: __________________

View More Web Stories