CJI चंद्रचूड़ के किन-किन फैसलों ने पूरे देश पर डाला असर?
Shanu Sharma
2024/11/08 12:04:27 IST
50 वें मुख्यन्याधीश
देश के 50 वें मुख्यन्याधीश डीवाई चंद्रचूड़ का आज कार्यकाल खत्म हो गया. अपने आखिरी दिन पर भी उन्होंने देश के एक खास मुद्दे पर अपना फैसला सुनाया.
Credit: Social MediaAMU पर फैसला
अपने आखिरी कार्य दिवस पर अलिगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक होने के दर्जा को लेकर फैसला सुनाया है. जिसमें उन्होंने AMU का ये दर्जा बरकरार रखा है.
Credit: Social Mediaनए CJI कौन
डीवाई चंद्रचूड़ के बाद न्यायमूर्ति संजीव खन्ना CJI पद पर बैठने वाले हैं. हालांकि चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने कार्यकाल के दौरान कई अहम मुद्दों पर अपना फैसला सुनाया है.
Credit: Social Mediaलव जिहाद
जस्टिस चंद्रचूड़ ने लव जिहाद मामले में HC के फैसले को पलट दिया था. उन्होंने कहा था कि कोई भी महिला अपना जीवन कैसे जीना चाहती हैं यह पूरा उनपर निर्भर करता है.
Credit: Social Mediaआधार कार्ड
आधार अधिनियम मामले में में सीजेआई ने आधार कार्यक्रम को संवैधानिक खामियों और मौलिक अधिकारों के उल्लंघन से ग्रस्त बताया था.
Credit: Social MediaADM जबलपुर
इस मामले में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने 1976 में अपने पिता वाईवी चंद्रचूड़ के पीठ द्वारा लिए गए फैसले को भी बदल दिया था.
Credit: Social Mediaएडल्ट्री कानून
इस मामले पर फैसला सुनाते हुए जस्टिस की ओर से कहा गया था कि महिला को उसके पति की 'संपत्ति' नहीं माना जा सकता है.
Credit: Social Mediaसमलैंगिकता
सीजेाई चंद्रचूड़ ने समलैंगिकता के मुद्दे पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि समलैंगिक गतिविधी किसी भी इंसान का मौलिक अधिकार होता है. इसपर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की जा सकती है.
Credit: Social Media