चले तो चांद तक, नहीं तो शाम तक... अब चीन का 'नकली सूरज'
'आर्टिफिशयल सन'
चीन का 'आर्टिफिशयल सन' यानी 'नकली सूरज' इन दिनों काफी चर्चा में है.
प्लाज्मा करंट
चीन की सरकारी न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन का कहना है कि टोकामक मशीन के नए वर्जन से 10 लाख एम्पीयर से भी ज्यादा प्लाज्मा करंट पैदा किया है.
टोकामक मशीन
बता दें कि टोकामक मशीन वही मशीन है, जिससे आर्टिफिशयल सूरज बनाया जा रहा है.
अंतहीन ऊर्जा
चीन के मुताबिक, टोकामक मशीन के जरिए नकली सूरज इसलिए बनाया है ताकि इसे सुरक्षित, साफ और अंतहीन ऊर्जा का स्त्रोत की तरह इस्तेमाल किया जा सके.
'नकली सूरज'
'नकली सूरज' से बेहिसाब गर्मी और रोशनी निकलेगी, जिसे स्टोर कर बाद जरूरत के वक्त इस्तेमाल किया जा सकता है.
न्यूक्लियर फिजन रिएक्शन
ज्यादातर देश ऊर्जा के लिए न्यूक्लियर फिजन रिएक्शन के जरिए ऊर्जा पैदा करते हैं.
रेडियोएक्टिव कचरा
पारंपरिक तरीके से ऊर्जा निकालने के इसे प्रोसेस में बहुत ज्यादा मात्रा में रेडियोएक्टिव कचरा निकलता है.
टोकामक के फायदे
चीन का कहना है कि जब टोकामक मशीन ऊर्जा पैदा करती है तो उसमें रेडियोएक्टिव कचरा बेहद कम होता है.
कोशिश जारी है
खास बात है कि चीन ही नहीं, दुनिया के अलग-अलग देश भी 'नकली सूरज' बनाने में लगे हुए हैं.
View More Web Stories