वो PM जो एक भी दिन संसद नहीं गया, अब मिलेगा भारत रत्न


India Daily Live
2024/02/09 13:16:02 IST

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न

    केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव और चौधरी चरण सिंह, वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को को भारत रत्न देने का ऐलान किया है.

Credit: Twitter

किसानों के मसीहा

    चरण सिंह को किसानों के मसीहा कहा जाता है. उन्हें काफी लंबे समय से भारत रत्न देने की मांग उठ रही है, जिस पर अब मुहर लग गई है.

Credit: Twitter

एक भी दिन संसद नहीं गए

    पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह अपने कार्यकाल के दौरान एक भी दिन ससंद नहीं गए थे.

Credit: Twitter

28 जुलाई 1979 को बने PM

    चौधरी चरण सिंह को 28 जुलाई 1979 को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी.

Credit: Twitter

कांग्रेस और CPI ने समर्थन दिया था

    चौधरी चरण सिंह जनता दल ए के नेता रहे, जिन्हें कांग्रेस और सीपीआई ने समर्थन दिया था.

Credit: Twitter

20 अगस्त को बहुमत साबित करना था

    तत्कालानी राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने 20 अगस्त को बहुमत साबित करने को कहा था.

Credit: Twitter

इंदिरा गांधी ने वापस लिया था समर्थन

    इसके ठीक एक दिन पहले इंदिरा गांधी ने ऐलान किया था कि वो चरण सिंह को समर्थन नहीं देंगी.

Credit: Twitter

इस्तीफा दे दिया था

    चौधरी चरण सिंह ने लोकसभा में बहुतमत हासिल करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था.

Credit: Twitter

एक महीने के भीतर गिरी थी सरकार

    कांग्रेस के समर्थन वापस लेने के चलते चौधरी चरण सिंह की सरकार एक महीने के भीतर ही गिर गई थी.

Credit: Twitter

यही थी वजह

    यही वजह रही कि वो प्रधानमंत्री रहते हुए भी एक भी दिन संसद की कार्यवाही में नहीं गए.

Credit: Twitter

फिर मध्यावधि चुनाव हुए

    चरण सिंह के रिजाइन करने के बाद लोकसभा भंग कर दी गई थी. जिसके बाद हुए मध्यावधि चुनाव हुए.

Credit: Twitter

इंदिरा ने संभाली कमान

    मध्यावधि चुनाव के बाद इंदिरा गांधी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनीं.

Credit: Twitter
More Stories