Budget 2025: क्यों मनाई जाती है बजट से पहले 'हलवा सेरेमनी'?
Garima Singh
2025/01/21 20:43:27 IST
1 फरवरी को पेश होगा
फरवरी की पहली तारीख को मोदी सरकार 3.0 की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.
Credit: x10 दिन पहले 'हलवा सेरेमनी'
बजट पेश होने के करीब 10 दिन पहले 'हलवा सेरेमनी' का आयोजन नॉर्थ ब्लॉक में किया जाता है.
Credit: x'हलवा सेरेमनी' एक परंपरा
'हलवा सेरेमनी' बजट पेश होने से पहले एक परंपरा के रूप में मनाई जाती है, जिसमें पारंपरिक शैली से तैयार किया हुआ हलवा वित्त मंत्रालय के स्टाफ को परोसा जाता है जो बजट निर्माण का हिस्सा थे.
Credit: x शुभ काम की शुरुआत मीठे के साथ
देश की परंपरा है कि कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले मुंह मीठा कराया जाता है. 'हलवा सेरेमनी' भी उसी का हिस्सा है.
वित्त मंत्री परोसती हैं हलवा
'हलवा सेरेमनी' के दौरान वित्त मंत्री के साथ मंत्रालय के उच्च रैंक के अधिकारी मौजूद रहते हैं. वित्त मंत्री स्वयं अपने हाथों से हलवा परोसती हैं.
Credit: xहलवा सेरेमनी के बाद छपाई का काम शुरू
हलवा सेरेमनी के बाद बजट की छपाई का काम शुरू होता है. गोपनीयता बनाए रखने के लिए 100 से अधिक अधिकारी नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में ही रहते हैं. अधिकारी बजट पेश होने तक बाहर नहीं आते.
कोरोना काल के दौरान नहीं हुई थी 'हलवा सेरेमनी'
भारत के अब तक के इतिहास में केवल एक बार 'हलवा सेरेमनी' नहीं मनाई गई थी. दरअसल, 2022 में कोरोना काल के दौरान 'हलवा सेरेमनी' न मनाकर कर्मचारियों में मिठाई बांटी गई थी.