38 पत्नियों, 89 बच्चे... इस घर में रोज बनता है 80 किलो चावल
खास बात यह है कि इस परिवार के सभी 199 लोग एक बड़े से घर में एक ही छत के नीचे रहते हैं.
Credit: ________________________
इस परिवार के मुखिया का नाम पु जिओना है. पु जिओना के 38 पत्नियां, 89 बच्चे और 36 पोते पोतियां हैं.
Credit: ________________________
साल 2021 में 76 साल की उम्र में बीमारी से पु जिओना का निधन हो गया था.
Credit: ________________________
यह पुरा परिवार रोज दिन में दो बार घर के हॉल में एक साथ खाना खाता है.
Credit: ________________________
बढ़ते परिवार को देखते हुए गांव में ही एक नया घर बनाया जा रहा है.
Credit: ________________________
इतने बड़े परिवार को चलाने के लिए हर कोई अपना हर संभव योगदान देता है.
Credit: ________________________
इस परिवार के कुछ लोग सूअर घर चलाते हैं, कुछ खेत में काम करते हैं तो कुछ बढई हैं.
Credit: ________________________
इस घर में पूरे परिवार के खाने के लिए हर रोज 80 किलो चावल बनाया जाता था.
Credit: ________________________
View More Web Stories