38 पत्नियों, 89 बच्चे... इस घर में रोज बनता है 80 किलो चावल


2023/11/14 14:33:25 IST

    खास बात यह है कि इस परिवार के सभी 199 लोग एक बड़े से घर में एक ही छत के नीचे रहते हैं.

Credit: ________________________

    इस परिवार के मुखिया का नाम पु जिओना है. पु जिओना के 38 पत्नियां, 89 बच्चे और 36 पोते पोतियां हैं.

Credit: ________________________

    साल 2021 में 76 साल की उम्र में बीमारी से पु जिओना का निधन हो गया था.

Credit: ________________________

    यह पुरा परिवार रोज दिन में दो बार घर के हॉल में एक साथ खाना खाता है.

Credit: ________________________

    बढ़ते परिवार को देखते हुए गांव में ही एक नया घर बनाया जा रहा है.

Credit: ________________________

    इतने बड़े परिवार को चलाने के लिए हर कोई अपना हर संभव योगदान देता है.

Credit: ________________________

    इस परिवार के कुछ लोग सूअर घर चलाते हैं, कुछ खेत में काम करते हैं तो कुछ बढई हैं.

Credit: ________________________

    इस घर में पूरे परिवार के खाने के लिए हर रोज 80 किलो चावल बनाया जाता था.

Credit: ________________________

View More Web Stories