जम्मू-कश्मीर का वो नेता जिसे पैगंबर मोहम्मद की वजह से देना पड़ा था इस्तीफा


India Daily Live
2024/08/17 16:10:49 IST

विधानसभा चुनाव

    चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.

Credit: Social Media

3 फेज में चुनाव

    राज्य में 3 फेज में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे.

Credit: Social Media

4 अक्टूबर को आएगा परिणाम

    18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में वोट डाले जाएंगे. और 4 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आएगा.

Credit: Social Media

राजनीतिक इतिहास

    चुनावी मौसम के बीच जम्मू के राजनीतिक इतिहास की भी चर्चा हो रही है.

Credit: Social Media

जम्मू-कश्मीर के PM

    जम्मू-कश्मीर को ऐसा प्रधानमंत्री मिला जिसे पैगंबर मोहम्मद की वजह से इस्तीफा देना पड़ा था.

Credit: Social Media

शेख अब्दुल्ला की गिरफ्तारी

    1953 में शेख अब्दुल्ला की गिरफ्तारी के बाद नेशनल कॉन्फेंस की कमान बख्शी गुलाम मोहम्मद ने संभाली.

Credit: Social Media

बख्शी गुलाम मोहम्मद

    बख्शी गुलाम मोहम्मद 9 अगस्त 1953 से लेकर 12 अगस्त 1963 तक वह प्रधानमंत्री पद पर बने रहे.

Credit: Social Media

पैगम्बर मोहम्मद की वजह से देना पड़ा इस्तीफा

    1963 में बख्शी गुलाम मोहम्मद को पीएम पद से इसलिए इस्तीफा देना पड़ा क्योंकि हजरतबल की मस्जिद से पैगम्बर मोहम्मद की निशानी गायब हो गई थी.

Credit: Social Media

ख्वाजा शम्सुदीन

    बख्शी गुलाम मोहम्मद के इस्तीफे के बाद ख्वाजा शम्सुदीन को प्रधानमंत्री बनाया गया.

Credit: Social Media
More Stories