बैलगाड़ी से पैंट-शर्ट तक... 100वीं जयंती पर देखें अटल बिहारी वाजपेयी की अनदेखी तस्वीरें
Babli Rautela
2024/12/25 09:37:22 IST
बैलगाड़ी से पहुंचे संसद
12 नवंबर 1973 को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का विरोध कर रहे अटल बिहारी वाजपेयी बैलगाड़ी से संसद पहुंचे थे.
Credit: Social Mediaअटल बिहारी वाजपेयी
RSS के दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय के साथ अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर.
Credit: Social Mediaआडवाणी और शेखावत के साथ वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी और भैरों सिंह शेखावत की यादगार तस्वीर.
Credit: Social MediaRSS
RSS की शाखा में शपथ लेते अटल बिहारी वाजपेयी.
Credit: Social Mediaइंदिरा गांधी के साथ वाजपेयी
वाजपेयी के प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान इंदिरा गांधी से बात करते वाजपेयी की तस्वीर
Credit: Social Mediaनरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी के PM बनने से पहले अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उनकी तस्वीर.
Credit: Social Mediaदीपिका चिखलिया
रामायण की सीता दीपिका चिखलिया के साथ अटल बिहारी वाजपेयी.
Credit: Social Mediaपालतू कुत्तों के साथ
अपने पालतू कुत्तों के साथ अटल बिहारी वाजपेयी
Credit: Social Media