क्या है केजरीवाल का दिल्ली में 'रेवड़ी पर चर्चा' कार्यक्रम
Sagar Bhardwaj
2024/11/22 16:19:22 IST
दिल्ली में अगले साल चुनाव
दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं.
Credit: XAK की तैयारी शुरू
चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने अपनी रणनीतियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है.
Credit: Xउम्मीदवारों की पहली सूची जारी
गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
Credit: Xरेवड़ी पर चर्चा
शुक्रवार को पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने 'रेवड़ी पर चर्चा' कार्यक्रम लॉन्च कर दिया.
Credit: X6 रेवड़ियां
लॉन्चिंग के बाद अरविंद केजरीवाल ने छह रेवड़ियों का जिक्र करने के अलावा भाजपा पर बड़ा हमला बोला.
Credit: Xरेवड़ियां या सुविधाएं
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा जिन्हें मुफ्त की रेवड़ी बताकर निशाना साधती है वे जनता के पैसे से जनता को दी जाने वाली सुविधाएं हैं.
Credit: X6 रेवड़ियों का जिक्र
केजरीवाल ने AAP की 6 फ्री रेवड़ियां गिनाईं जिनमें फ्री बिजली, नो पावर कट; 20 हजार लीटर पानी मुफ्त, मुफ्त और शानदार शिक्षा, शानदार मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा और बुजुर्गों की फ्री तीर्थ यात्रा शामिल है.
Credit: X 25 नवंबर से रेवड़ियों पर चर्चा
केजरीवाल ने कहा कि 25 नवंबर से AAP देशभर में 65,000 रेवड़ी पर चर्चा बैठकें करेगी.
Credit: X