TB होने का खतरा होगा कम, रोज करें ये 5 योगासन!
Princy Sharma
2025/03/24 10:19:16 IST
वर्ल्ड टीबी दिवस
हर साल 24 मार्च 2025 World Tuberculosis Day को मनाया जाता है. 24 मार्च 1882 को डॉ. रॉबर्ट कोच ने T.B बैक्टीरिया की खोज की थी.
Credit: Pinterest क्यों मनाया जाता है दिवस?
यह दिवस टीबी महामारी के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने और इलाज को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है.
Credit: Pinterest कैसे फैलती है बीमारी
टीबी बीमारी मनुष्यों और पशुओं दोनों पर प्रभावित करती है. टीबी बीमारी से मस्तिष्क, फेफड़े, गुर्दे और रीढ़ पर बुरा असर पडता है. यह बीमारी पीड़ित व्यक्ति के खांसने या छींकने से दूसरे व्यक्ति में फैलता है.
Credit: Pinterest योग आसन
कई ऐसे योग आसन हैं जिसको करने से टीबी के लक्षणों को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. चलिए जानते हैं इन योग के बारे में.
Credit: Pinterest मत्स्यासन
मत्स्यासन टीबी के लक्षण कम करने में फायदेमंद साबित हो सकता है. यह आसन छाती पर दबाव कम करता है और श्वास प्रक्रिया को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.
Credit: Pinterest भुजंगासन
भुजंगासन करने से छाती खुलती है और फेफड़ों की कार्यक्षमता में सुधार आता है.
Credit: Pinterest उष्ट्रासन
यह योग सांस को बेहतर करता है और छाती को फैलाने में मदद करता है. ऐये में उष्ट्रासन करने से टीबी के लक्षण कम हो सकते हैं.
Credit: Pinterest अनुलोम विलोम प्राणायाम
अनुलोम विलोम प्राणायाम सेहत के लिए हेल्दी माना जाता है. इससे फेफड़ों की कार्यक्षमता बेहतर होती है और तनाव कम होता है.
Credit: Pinterest