नंग पैर या जूते पहनकर, कैसे करने चाहिए वॉक?


Princy Sharma
2025/03/24 09:07:13 IST

वॉक

    रोज वॉक करने से सेहत फिट रहती है. लेकिन सवाल उठता है कि नंगे पैर चलना या जूते पहनकर वॉक करना क्या सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है.

Credit: Pinterest

नंगे पैर चलने के फायदे

    नंगे पैर चलने से मसल्स, टेंडन, लिगामेंट मजबूत होती है. हमारे पैरों के तलवों में नेर्वेस होती हैं जो ब्रेन को खान जानकारी पहुंचाता है.

Credit: Pinterest

नर्वस होती हैं एक्टिव

    नंगे पैर चलने से नेर्वेस एक्टिव होती हैं और उनमें प्रोप्रियोसेप्शन बढ़ता है. इससे कोआर्डिनेशन और बैलेंस बढ़ता है. इससे  हिप्स, घुटने और पीठ के निचले हिस्से पर तनाव कम होता है.

Credit: Pinterest

नुकसान

    नंगे पैर चलने के नुकसान हो सकते हैं. लंबे समय तक कठोर जमीन पर चलने से जोड़ों  में तकलीफ, फ्रैक्चर या प्लांटर फेशिआइटिस का खतरा हो सकता है. इसके साथ नंगे पैर चलना, एथलीट फूट, फंगल इंफेक्शन का सामना करना पड़ सकता है.

Credit: Pinterest

जूते पहनकर वॉक करना

    जूतों में आर्च सपोर्ट, शॉक अब्जॉर्प्शन और कुशनिंग होती है. यह जोड़ों पर दबाव कम करता है जिससे चलना आरामदायक होता है.

Credit: Pinterest

क्या है नुकसान

    हालांकि, जूते पहनकर वॉक करने के भी कई नुकसान हैं. ज्यादा कंफर्ट देने वाले जूते पैरों की मांसपेशियों को कमजोर करता है.

Credit: Pinterest

खराब फिटिंग

    जूते की खराब फिटिंग होने की वजह से बैलेंस और कोआर्डिनेशन में परेशानी आ सकती है.

Credit: Pinterest

कब नंगे पैर करें वॉक?

    ऐसे में खुले घास के मैदान, रेतीले समुद्र तट या घर के अंदर वॉक करते समय नंगे पैर चल सकते हैं.

Credit: Pinterest

खुरदरी जगह पर कैसे करें वॉक?

    कठोर, खुरदरी या खतरनाक सतहों पर वॉक करते समय पैरों की सुरक्षा के लिए जूते पहनें.

Credit: Pinterest
More Stories