इंसानों के ध्यान भटकने को लेकर किसने किया खतरनाक खुलासा?


Babli Rautela
2025/04/16 11:12:46 IST

कंटेस्टेशन में भारी कमी

    इंसान की कंटेस्टेशन अब गोल्डन फिश से भी कम हो गई है, जो महज 9 सेकंड में भटक जाती है.

Credit: Social Media

पहले जैसा नहीं रहा ध्यान

    एम्स के प्रोफेसर डॉ. नंद कुमार ने बताया कि लोगों का ध्यान अब पहले जैसा नहीं रहा.

Credit: Social Media

डिजिटल दुनिया है जिम्मेदार

    डिजिटल दुनिया और लगातार अलर्ट मोड में रहना कंटेस्टेशन कम होने की बड़ी वजह है.

Credit: Social Media

मोबाइल पर निर्भर

    मोबाइल पर रील्स देखते समय लोग एक जगह टिक नहीं पाते और बार-बार स्क्रॉल करते हैं.

Credit: Social Media

पहले और अब में अंतर

    10 साल पहले लोग 20-30 मिनट तक फोकस कर पाते थे, अब यह समय घटकर 8-9 सेकंड रह गया.

Credit: Social Media

फोन चेक करने की आदत

    बार-बार फोन चेक करने की आदत ने कंटेस्टेशन को और कमजोर किया है.

Credit: Social Media

काम की गुणवत्ता पर असर

    एक साथ कई काम करने से लोग पूरे फोकस के साथ काम नहीं कर पाते.

Credit: Social Media

ध्यान भटकना

    आधे काम में ही ध्यान भटकने से कार्य की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ रहा है.

Credit: Social Media

समाधान के उपाय

    डॉ. नंद सुझाव देते हैं कि फिजिकल एक्टिविटी, डीप ब्रीदिंग और योग से कंटेस्टेशन बढ़ाई जा सकती है.

Credit: Social Media
More Stories