'हाई ब्लड प्रेशर' को कंट्रोल करने का ये है रामबाण उपाय
Ritu Sharma
2025/03/26 11:15:37 IST
संतुलित और हेल्दी खाना खाएं
अपने डाइट में हरी सब्जियां, फल और साबुत अनाज शामिल करें.
ज्यादा तली-भुनी और प्रोसेस्ड फूड से बचें.
नमक की मात्रा सीमित करें और पोटैशियम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन बढ़ाएं.
Credit: Social Mediaधूम्रपान और शराब से बनाएं दूरी
शराब और धूम्रपान से रक्तचाप बढ़ सकता है, इसलिए इसे पूरी तरह छोड़ने की कोशिश करें.
अधिक शराब का सेवन हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ाता है.
Credit: Social Mediaवजन कण्ट्रोल पर जड़ ध्यान दें
मोटापा हाई BP का मुख्य कारण है, इसलिए बॉडी मास इंडेक्स (BMI) को संतुलित रखें.
हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर अतिरिक्त चर्बी कम करें.
Credit: Social Mediaटाइम से एक्सरसाइज जरूर करें
हफ्ते में कम से कम 5 दिन, 30 मिनट तक कोई न कोई शारीरिक गतिविधि जरूर करें.
तेज चलना, योग, साइक्लिंग और स्विमिंग जैसे एक्सरसाइज अपनाएं.
Credit: Social Mediaपूरी नींद लें
7-8 घंटे की गहरी और अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है.
नींद की कमी ब्लड प्रेशर को प्रभावित कर सकती है और तनाव को बढ़ा सकती है.
Credit: Social Mediaतनाव को करें मैनेज
ज्यादा तनाव लेने से भी ब्लड प्रेशर बढ़ता है, इसलिए खुद को रिलैक्स रखें.
मेडिटेशन, योग और डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज को अपनी दिनचर्या में शामिल करें.
Credit: Social Mediaपरिवार में अगर किसी को है हाई BP तो ज्यादा खतरा
अगर परिवार में किसी को हाई BP की समस्या है, तो आपको भी यह होने का खतरा ज्यादा रहता है.
रेगुलर चेकअप कराएं और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं.
Credit: Social Media