इन अभिनेत्रियों से लें एथनिक दिवाली लुक्स का आइडिया
Priya Singh
2023/11/10 18:25:21 IST
साड़ी लुक
मलाइका अरोड़ा के इस लुक को आप ट्राई कर सकते हैं जो कि इस दिवाली आप पर काफी अच्छा लगेगा.
बालों को कर्ल किया
मलाइका ने इस दौरान बालों को कर्ल किया है जो कि उन पर काफी जच रहा है.
प्यारी दिखीं
एक्ट्रेस का ये लुक भी आप इस दिवाली ट्राई कर सकते है. इस लुक में आप काफी प्यारी लगेंगी.
लुक को लेकर चर्चा
मलाइका अरोड़ा अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती है और इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है.
लहंगे में बेहद सुंदर दिख रही
अदाकारा ने इस लहंगे में बेहद सुंदर दिख रही है और हर कोई इनकी जमकर तारीफ कर रहा है.
मलाइका गॉर्जियस है
मलाइका अपने हर लुक में काफी कमाल की लगती है. इस लुक में भी मलाइका गॉर्जियस दिखाई दीं.
रिवीलिंग लुक
एक्ट्रेस अपने रिवीलिंग लुक के लिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है.
आलिया का लुक
आलिया का ये लुक भी आप इस दिवाली ट्राई कर सकते हैं.