वर्ल्ड थिएटर डे पर जानें कौन हैं NSD से निकले धुरंधर कलाकार?
Babli Rautela
2025/03/27 13:30:07 IST
वर्ल्ड थिएटर डे
आज वर्ल्ड थिएटर डे के मौके पर आएए जानते हैं वह कौन से सितारें हैं जिन्होंने NSD से अभिनय की पढ़ाई की है और अब वे एक जाने माने एक्टर है.
Credit: Pinterestपीयूष मिश्रा
पीयूष मिश्रा, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के 1986 बैच के ग्रेजुएट हैं. वे एक एक्टर और थिएटर कलाकार, संगीत डायरेक्टर, गीतकार, सिंगर और पटकथा लेखक हैं.
Credit: Pinterestओम पुरी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक नामी एक्टर ओम पुरी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के एक और बेहतरीन छात्र थे.
Credit: Pinterestनसीरुद्दीन शाह
1973 के बैच से, नसीरुद्दीन शाह ने सिनेमा के क्षेत्र में कई पुरस्कार जीते हैं और सरकार ने नसीरुद्दीन शाह को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म श्री (1983) और पद्म भूषण (2003) पुरस्कारों से सम्मानित किया है.
Credit: Pinterestअनुपम खेर
1978 बैच से, अनुपम खेर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के सबसे बेहतरीन छात्रों में से एक हैं. अनुपम खेर विश्व लेवल पर जाने जाते हैं क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई सितारों के साथ स्क्रीन साझा की है.
Credit: Pinterestइरफान खान
1987 के बैच से, इरफान खान देर से खिलने वाले थे, लेकिन जब से वे बड़े पर्दे पर आए, इरफान ने अभिनय को एक अलग लेवल पर ले गए. NSD के छात्र रह चुके एक्टर ने हॉलीवुड में भी बड़ा नाम कमाया है.
Credit: Social Mediaयशपाल शर्मा
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र यशपाल शर्मा भी बी टाउन में काफी काम कर चुके हैं. बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक के रोल के लिए जाने जाने वाले यशपाल शर्मा थिएटर में भी काफी प्रभावशाली हैं.
Credit: Pinterestरत्ना पाठक शाह
1981 बैच की रत्ना पाठक शाह बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी और मशहूर अदाकारा हैं, जिन्होंने कई सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की है.
Credit: Pinterestनवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के पूर्व छात्र नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी फैंस के पसंदीदा हैं. नवाज़ुद्दीन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाते हैं
Credit: Pinterest