बॉलीवुड से आज संन्यास ले सकती है ये टॉप एक्ट्रेस!
Priya Singh
2024/06/04 07:53:26 IST
कंगना रनौत
कंगना रनौत बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं.
Credit: Social Mediaबेबाक अंदाज
एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है.
Credit: Social Mediaलोकसभा का चुनाव
अदाकारा बीजेपी के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं.
Credit: Social Mediaलोकसभा चुनाव के नतीजे
आज यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं, साथ ही ये साफ हो जाएगा कि आज किसके सिर टोपी सजेगी.
Credit: Social Mediaएक्टिंग से सन्यास
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस चुनाव के नतीजे को लेकर कहा था कि अगर वो इस बार मंडी से जीत गई तो वो एक्टिंग से सन्यास ले लेंगी.
Credit: Social Mediaएक्टिंग छोड़ती है या नहीं
ऐसे में आज ये देखना अहम होगा कि क्या कंगना एक्टिंग छोड़ती है या नहीं.
Credit: Social Mediaजीत सकती हैं एक्ट्रेस
एग्जिट पोल की मानें तो कंगना रनौत इस बार हिमांचल प्रदेश से जीत सकती हैं.
Credit: Social Mediaवोटर्स का कंगना पर भरोसा
अब ऐसे में आज साफ होगा कि क्या वोटर्स ने कंगना पर अपना भरोसा दिखाया है या नहीं?
Credit: Social Media