प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम उपाध्याय के बारे में ये बातें जानते हैं आप?
Antima Pal
2025/02/05 20:40:20 IST
कौन हैं प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी?
चलिए जानते हैं कि आखिर नीलम उपाध्याय कौन हैं.
Credit: social mediaमुंबई से ताल्लुक रखती हैं नीलम
नीलम उपाध्याय का जन्म 1993 में हुआ था और वह मुंबई से हैं.
Credit: social mediaतमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में किया काम
नीलम पेशे से एक एक्ट्रेस हैं. उन्होंने मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है
Credit: social media'मिस्टर 7' से की अपनी शुरुआत
उन्होंने 2012 में श्रीनिवास रेड्डी, रचना मौर्य और एमएस नारायण के साथ फिल्म 'मिस्टर 7' से अपनी शुरुआत की.
Credit: social mediaइन प्रोजेक्ट्स में कर चुकीं काम
इसके बाद नीलम उपाध्याय एक्शन 3डी, उन्नोडु ओरु नाल और ओम शांति ओम जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं.
Credit: social mediaतेलुगु फिल्म तमाशा में आ चुकीं नजर
नीलम उपाध्याय को आखिरी बार 2021 की तेलुगु फिल्म तमाशा में देखा गया था.
Credit: social mediaडेटिंग ऐप पर हुई थी सिद्धार्थ और नीलम की मुलाकात
हैरानी की बात यह है कि प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी.
Credit: social mediaऑस्ट्रेलिया में रहते हैं परिवारवाले
नीलम के परिवार को कुछ मेंबर ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं.
Credit: social media