कौन हैं 'भगोड़ा' ललित मोदी की नई गर्लफ्रेंड?


वायरल तस्वीर

    आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है.

Credit: insta/ujjwalaraut

नई गर्लफ्रेंड

    वायरल हो रही इस तस्वीर में ललित अपनी नई गर्लफ्रेंड उज्जवला राउत के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं.

Credit: insta/ujjwalaraut

कौन हैं उज्जवला

    आइये जानते हैं, कौन हैं उज्जवला राउत जिनके लिए ललित ने सुष्मिता सेन से भी मुंह मोड़ लिया.

Credit: insta/ujjwalaraut

सुपर मॉडल उज्जवला

    1978 में जन्मी 45 साल की उज्जवला राउत एक सुपर मॉडल हैं. उन्होंने काफी कम उम्र में ही मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी.

Credit: insta/ujjwalaraut

'फेमिना लुक ऑफ द ईयर'

    महज 17 साल की इस कॉमर्स स्टूडेंट ने फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट किया था, जिसमें उन्हें 'फेमिना लुक ऑफ द ईयर' का टैग मिला.

Credit: insta/ujjwalaraut

विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो

    उज्जवला विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो के लिए वॉक करने वाली पहली भारतीयों में से एक थीं, जो उन्होंने दो बार 2002 और 2003 में किया था.

Credit: insta/ujjwalaraut

टीवी डेब्यू

    साल 2012 में उज्जवला ने एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर से बतौर जज अपना टीवी डेब्यू किया.

Credit: insta/ujjwalaraut

उज्जवला की शादी

    साल 2004 में उज्जवला ने स्कॉटिश फिल्म मेकर मैक्सवेल स्टेरी से शादी की थी.

Credit: insta/ujjwalaraut

उज्जवला का तलाक

    लेकिन शादी के 6 साल बाद यानि साल 2011 में उज्जवला का तलाक हो गया. इस शादी से मॉडल की काशा नाम की एक बेटी भी है.

Credit: insta/ujjwalaraut

View More Web Stories