पहचाना क्या? अनुपम खेर की 'कार्बन कॉपी' हैं राजू


अनुपम के भाई

    बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के भाई राजू ने बॉलीवुड और टीवी दोनों में काम किया, लेकिन भाई जितनी शोहरत हासिल वो नहीं कर सके.

कार्बन कॉपी

    राजू दिखने में हुबहू अनुपम खेर जैसे हैं. अगर वो सामने खड़े हो जाएं तो शायद आपके लिए भी अंतर बताना मुश्किल होगा.

राजू खेर का जन्मदिन

    11 सितंबर को राजू खेर का जन्मदिन है. तो आइये इस खास मौके पर उनके बारे में जानते हैं.

राजू का डेब्यू

    राजू खेर ने आमिर खान और रानी मुखर्जी की फिल्म गुलाम से अपने करियर की शुरुआत की थी.

राजू के शोज

    इसके बाद राजू को 'इम्तिहान', 'एक राजा एक रानी', 'राज कहानी', 'जीने भी दो यारों' जैसे टीवी शोज में देखा गया.

राजू की फिल्में

    राजू ने हीरा लाल पन्ना लाल, जंगल, ओम जय जगदीश, क्रिश 3, देहली बेली और शूटआउट वडाला जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

डायरेक्टर हैं

    बेहद कम लोग जानते हैं कि अनुपम खेर के छोटे भाई एक डायरेक्टर भी हैं.

लोगों का प्यार

    राजू ने धारावाहिक अभिलाषा के जरिये निर्देशन में भी अपने हाथ आजमाए. इस शो को लोगों का भरपूर प्यार भी मिला.

राजू की शादी

    राजू ने बाद में रीमा खेर से शादी कर ली और शोबिज की दुनिया से जरा दूर हो गए. आज वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं.

View More Web Stories