कभी खून से खत लिखा करते थे फैंस, जानें 23 साल बाद कहां हैं वो 'मिहिर विरानी'


एकता का शो

    एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' तो याद ही होगा आपको.

Credit: insta/amarupadhyay_official

खूब प्यार मिला

    इस सीरियल में 'मिहिर विरानी' के किरदार ने देशभर के हर घर से खूब प्यार बटोरा.

Credit: insta/amarupadhyay_official

मिहिर की मौत

    'मिहिर विरानी' की दीवानगी कुछ इस कदर थी कि जब सीरियल के एक ट्रैक में उनकी मौत हुई तो हर घर में मातम का माहौल था.

Credit: insta/amarupadhyay_official

मिहिर का किरदार

    'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' सीरियल में 'मिहिर विरानी' का किरदार अमर उपाध्याय ने निभाया था.

Credit: insta/amarupadhyay_official

पहले ही बताया था

    अमर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब शो में उन्हें कास्ट किया था तभी यह बता दिया गया था कि 125वें एपिसोड में उनके किरदार की मौत हो जाएगी.

Credit: insta/amarupadhyay_official

धड़ाधड़ फोन बजे

    हालांकि, अमर के अनुसार जब मिहिर के किरदार की मौत का दिन आया तो बालाजी के ऑफिस से धड़ाधड़ फोन आने लगे.

Credit: insta/amarupadhyay_official

लोगों के सवाल

    अनिल कपूर की पत्नी से लेकर दलेर मेहंदी की वाइफ तक सब उन्हें फोन करके यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्यों उन लोगों ने मिहिर को मार डाला.

Credit: insta/amarupadhyay_official

खूब रुलाया

    मिहिर की मौत ने लोगों को खूब रुलाया था. इस किरदार का क्रेज इतना था कि शो की TRP भी खूब बढ़ने लगी

Credit: insta/amarupadhyay_official

खून से लिखे खत

    अमर उपाध्याय ने बताया कि उन्हें फैंस के खून से लिखे खत मिलते थे. आज भी मिहिर के इंस्टाग्राम पर लोग उन्हें इतना ही प्यार देते हैं.

Credit: insta/amarupadhyay_official

View More Web Stories