कहां हैं करण सिंह ग्रोवर की पहली बीवी?


करण की शादियां

    बेहद कम लोग जानते हैं कि एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने तीन शादियां की हैं.

Credit: insta/iamksgofficial

पहली शादी

    करण की पहली शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से हुई थी.

Credit: insta/iamksgofficial

कौन हैं श्रद्धा

    श्रद्धा एक एक्ट्रेस हैं, जो टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक काम कर चुकी हैं.

Credit: insta/shraddhanigam.official

श्रद्धा की फिल्में

    श्रद्धा को 'जोश', 'कृष्ण अर्जुन' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. इतना ही नहीं उन्हें 'चूड़ियां' सीरियल में भी देखा गया है.

Credit: insta/iamksgofficial

कब हुई शादी

    साल 2008 में करण और श्रद्धा ने बड़े धूमधाम से शादी की थी. हालांकि, शादी के 10 महीने बाद ही इनका तलाक हो गया.

Credit: insta/iamksgofficial

क्यों हुआ तलाक

    कहा जाता है कि 'झलक दिखला जा 3' के दौरान करण का उनकी कोरियोग्राफर के साथ अफेयर था, इस वजह से ही श्रद्धा से उनका रिश्ता टूट गया.

Credit: insta/iamksgofficial

श्रद्धा की दूसरी शादी

    करण होने के बाद श्रद्धा ने साल 2012 में टीवी एक्टर मयंक आनंद से शादी कर ली.

Credit: insta/shraddhanigam.official

अब कहां हैं श्रद्धा

    शादी के बाद श्रद्धा ने एक्टिंग छोड़ बतौर एंटरप्रेन्योर और इंटीरियर डिजाइन का काम शुरू कर दिया.

Credit: insta/iamksgofficial

सोशल मीडिया पर श्रद्धा

    43 साल की श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर 5 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं.

Credit: insta/iamksgofficial

View More Web Stories