जब अनुष्का शर्मा से पहली मुलाकात के दौरान काफी नर्वस थे विराट कोहली
Priya Singh
2023/08/25 13:58:50 IST
फैंस का प्यार
दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते है और लोगों को इन्हें साथ देखना पसंद है.
बेहद प्यार लुटाते है
दोनों ही एक दूसरे पर बेहद प्यार लुटाते है और फैंस इनकी प्रेम कहानी को काफी अच्छे से जानते है.
एड के दौरान मुलाकात
विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी अनुष्का से मुलाकात एक एड के दौरान हुई थी.
विराट काफी नर्वस थे
उस दौरान विराट काफी नर्वस थे और पहली बातचीत के बाद वह दूसरी बार अनुष्का से बात करने में काफी नर्वस फील कर रहे थे.
दोस्त बन गए
एक दो बार हुई मुलाकात के बाद दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफी अच्छी होने लगी और फिर यह धीरे-धीरे दोस्त बन गए.
दोस्ती से प्यार में बदली
दोस्ती के बाद इनकी धीरे-धीरे मुलाकात दोस्ती से प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे को डेट करना शुरु कर दिए.
साल 2017
काफी साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 2017 में एक दूसरे से शादी कर ली.
वामिका कोहली
आज दोनों एक बेटी के माता-पिता भी है जिसका नाम वामिका कोहली है.