जब एक टास्क के लिए विवादों से घिर गई थी आकांक्षा पुरी


आकांक्षा पुरी

    आकांक्षा पुरी जो कि हाल ही में बिग बॉस ओटीटी-2 में दिखाई दी थी, जहां दर्शकों ने एक्ट्रेस को काफी पसंद किया.

Credit: insta/akanksha8000

लुक

    अदाकारा अपने हर लुक से फैंस को अपना बना लेती है और इनकी गिनती टीवी की खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती है.

Credit: insta/akanksha8000

पर्सनल और प्रोफेसनल

    आकांक्षा पुरी अपने पर्सनल और प्रोफेसनल दोनों लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती है.

Credit: insta/akanksha8000

विवादों से गहरा नाता

    अदाकारा का विवादों से काफी गहरा नाता रहा है. आकांक्षा कई बार विवादों के घेरे में आईं है.

Credit: insta/akanksha8000

बिग बॉस

    आकांक्षा अभी हाल ही में जब बिग बॉस के घर में थी तब उन्हें एक टास्क मिला था जिसमें उन्हें जाद हदीद को किस करना था और उन्होंने किया इसके बाद आकांक्षा को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.

Credit: insta/akanksha8000

पारस छाबड़ा

    अभिनेत्री के एक्स ब्वॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा ने भी इन पर काफी आरोप लगाए थे और एक्ट्रेस ने भी उन पर आरोप लगाए थे.

Credit: insta/akanksha8000

बहुत बड़ा नाम

    आकांक्षा पुरी आज एक बहुत बड़ा नाम है जिन्हें हर कोई पहचानता है. इनको एक नाम से और भी पुकारा जाता है.

Credit: insta/akanksha8000

मीका दी वोटी

    एक्ट्रेस को 'मीका दी वोटी' के नाम से भी पुकारा जाता है क्योंकि इन्होंने मीका के स्वयंवर में भाग लिया था.

Credit: insta/akanksha8000

हमसफर की तलाश

    हालांकि, बिग बॉस के शो में आकांक्षा ने इस बात का ऐलान कर दिया कि वह सिंगल है और उन्हें एक हमसफर की तलाश है और मीका उनके बेहद अच्छे दोस्त है.

Credit: insta/akanksha8000

View More Web Stories