ये जॉब करती थीं नीता अंबानी, ससुर ने देखा था डांस!


India Daily Live
2024/03/14 18:28:34 IST

शादी से पहले थीं दलाल फैमिली की थीं बेटी

    शादी से पहले नीता अंबानी का नाम नीता दलाल था. यह गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनके पिता का नाम रविंद्रभाई दलाल और माता का नाम पूर्णिमा दलाल था.

Credit: google

किया है बैचलर

    नीता ने नार्सी मुंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बैचलर किया है.

Credit: google

यहां करती थीं जॉब

    वे सनफ्लावर नर्सरी में काम करती थीं. शादी के बाद भी उन्होंने पढ़ाना जारी रखा था.

Credit: google

मिलती थी इतनी सैलरी

    उस समय नीता अंबानी को 800 रुपये सैलरी के तौर पर मिलती थी. उन्होंने शादी के बाद भी इस जॉब को जारी रखा था.

Credit: google

धीरूभाई अंबानी ने देखा था डांस

    नीता अंबानी ने भरतनाट्यम की दीक्षा ली थी. उनके डांस को देखकर ही धीरूभाई अंबानी ने उनको अपनी बहू बनाने का सोचा था.

Credit: google

नीता ने अंबानी परिवार से रखी थी शर्त

    जब अंबानी परिवार नीता के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गया तो उन्होंने शादी से पहले शर्त रखी कि वे शादी के बाद भी काम करती रहेंगी.

Credit: google

1985 में हो गई शादी

    नीता और मुकेश अंबानी की शादी साल 1985 में हुई थी.

Credit: google

7 साल तक नहीं बन पाई थीं मां

    नीता शादी के 7 साल तक मां नहीं बन पाई थीं, तब उन्होंने आईवीएफ के माध्यम से प्रेग्नेंसीी कराई और आकाश व ईशा को जन्म दिया.

Credit: google
More Stories