ये जॉब करती थीं नीता अंबानी, ससुर ने देखा था डांस!
India Daily Live
2024/03/14 18:28:34 IST
शादी से पहले थीं दलाल फैमिली की थीं बेटी
शादी से पहले नीता अंबानी का नाम नीता दलाल था. यह गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं. इनके पिता का नाम रविंद्रभाई दलाल और माता का नाम पूर्णिमा दलाल था.
Credit: google किया है बैचलर
नीता ने नार्सी मुंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से बैचलर किया है.
Credit: googleयहां करती थीं जॉब
वे सनफ्लावर नर्सरी में काम करती थीं. शादी के बाद भी उन्होंने पढ़ाना जारी रखा था.
Credit: googleमिलती थी इतनी सैलरी
उस समय नीता अंबानी को 800 रुपये सैलरी के तौर पर मिलती थी. उन्होंने शादी के बाद भी इस जॉब को जारी रखा था.
Credit: googleधीरूभाई अंबानी ने देखा था डांस
नीता अंबानी ने भरतनाट्यम की दीक्षा ली थी. उनके डांस को देखकर ही धीरूभाई अंबानी ने उनको अपनी बहू बनाने का सोचा था.
Credit: googleनीता ने अंबानी परिवार से रखी थी शर्त
जब अंबानी परिवार नीता के घर शादी का प्रस्ताव लेकर गया तो उन्होंने शादी से पहले शर्त रखी कि वे शादी के बाद भी काम करती रहेंगी.
Credit: google1985 में हो गई शादी
नीता और मुकेश अंबानी की शादी साल 1985 में हुई थी.
Credit: google 7 साल तक नहीं बन पाई थीं मां
नीता शादी के 7 साल तक मां नहीं बन पाई थीं, तब उन्होंने आईवीएफ के माध्यम से प्रेग्नेंसीी कराई और आकाश व ईशा को जन्म दिया.
Credit: google