ग्लोइंग स्किन के लिए यह सीक्रेट ड्रिंक पीती हैं बॉलीवुड अभिनेत्रियां


कियारा आडवाणी

    बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कियारा अपनी स्किन को स्ट्रांग बनाने के लिए एक गिलास गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पीती हैं.

Credit: instagram/kiaraaliaadvani

शिल्पा शेट्टी

    अपने फिगर के लिए मशहूर शिल्पा अपने दिन की शुरुआत एक गिलास डिटॉक्सिफाइंड तुलसी के पानी से करती हैं.

Credit: instagram/theshilpashetty

कृति सेनन

    अभिनेत्री कृति सेनन रोज सुबह एक गिलास पानी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पीती हैं.

Credit: instagram/kritisanon

आलिया भट्ट

    खूबसूरत अदाकारा आलिया भट्ट एक गिलास गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पीती हैं. इससे उनका चेहरा खिला-खिला सा रहता है.

Credit: instagram/aliaabhatt

सारा अली खान

    एक्ट्रेस सारा अली खान अपने दिन की शुरुआत गर्म पानी, हल्दी,पालक से बने डिटॉक्स वाटर से करती हैं.

Credit: instagram/saraalikhan95

तापसी पन्नू

    तापसी पन्नू अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए रोज सुबह खीरे और अजवाइन का जूस पीती हैं.

Credit: instagram/taapsee

मलाइका अरोड़ा

    मलाइका सुबह अदरक, हल्दी और सेब के सिरके को पानी में मिलाकर बनाया गया कॉकटेल पीती हैं.

Credit: instagram/malaikaaroraofficial

सामंथा प्रभु

    सामंथा अपनी मॉर्निंग यह नारियल पानी, अलसी, ओमेगा मील मिक्स, चिया सीड्स, लेट्यूस , पालक और सेलेरी को मिलाकर बनीं स्मूदी से करती हैं.

Credit: instagram/samantharuthprabhuoffl

रश्मिका मंदाना

    रश्मिका सुबह 1 गिलास गर्म पानी में एप्पल साइडर विनेगर मिलाकर पीती हैं.

Credit: instagram/rashmika_mandanna

View More Web Stories