'पंचायत 3' से पहले फुलेरा गांव की पुरानी यादों को कर लें ताजा


India Daily Live
2024/05/16 12:16:23 IST

‘पंचायत’

    कोरोना का पहला लॉकडाउन लगा तो लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘पंचायत’ आई जो लोगों को काफी पसंद आई.

Credit: Social Media

फिल्म से लोग हुए कनेक्टेड

    इस फिल्म से लोग काफी कनेक्ट कर पाए क्योंकि इनको वहीं गांव और चूल्हे पर खाना बनाते लोग दिखे.

Credit: Social Media

फिल्म की कहानी

    फिल्म की कहानी सचिव जी, प्रधान जी के ईर्द-गिर्द घूमती है.

Credit: Social Media

सीजन 2

    सीजन 2 की बात करें तो ये वहीं से शुरू होता है जहां से पहला खत्म करता है.

Credit: Social Media

चाय पीने गए थे सचिव जी

    पानी की टंकी से सचिव जी बोतल पकड़कर नीचे उतरते हैं और जब उनसे पूछा जाता है तो कहते हैं कि चाय पीने गए थे.

Credit: Social Media

सचिव जी और रिंकी के बीच रोमांस

    वहीं सचिव जी और रिंकी के बीच चल रहे जो प्यार पनप रहा है उसकी भनक गांव वालों को लग जाती है.

Credit: Social Media

अभिषेक की कहानी

    पंचायत में एमबीए के entrance एक्जाम और ग्राम पंचायत कार्यालय में सचिव की नौकरी के बीच फंसे अभिषेक की कहानी को दिखाया गया है.

Credit: Social Media

नए किरदार की एंट्री

    इसकी कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे नए किरदार की एंट्री होती जाती है.

Credit: Social Media
More Stories