किसने बर्बाद किया विवेक ओबेरॉय का करियर?
चॉकलेटी बॉय
चॉकलेटी बॉय के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
Credit: insta/vivekoberoi
डेब्यू फिल्म
विवेक को उनकी डेब्यू फिल्म 'कंपनी' के लिए बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला था.
Credit: insta/vivekoberoi
खास फिल्में
बावजूद इसके विवेक के खाते में कुछ खास फिल्में नहीं आईं और न ही उनकी ज्यादा फिल्में हिट रहीं.
Credit: insta/vivekoberoi
ऐश्वर्या राय से प्यार
विवेक को अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही ऐश्वर्या राय से प्यार हो गया था. तब ऐश्वर्या और सलमान खान का ब्रेकअप भी हुआ था.
Credit: insta/vivekoberoi
ऐश्वर्या का ब्रेकअप
ब्रेकअप के बाद ही ऐश्वर्या और विवेक की नजदीकियां बढ़ने लगीं जो सलमान को बिल्कुल भी पंसद नहीं आईं.
Credit: insta/vivekoberoi
सलमान ने किया तबाह!
कहते हैं कि विवेक ओबेरॉय के करियर को खराब करने का बड़ा श्रेय सलमान खान को जाता है.
Credit: insta/vivekoberoi
दी थी सलाह
ऐश्वर्या से बढ़ती नजदीकियों को देखते हुए सलमान ने विवेक को कॉल करने उन्हें दूर रहने की सलाह दी थी.
Credit: insta/vivekoberoi
प्रेस कॉन्फ्रेंस
विवेक ने भी आवेश में आकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सलमान और अपनी बात सार्वजनिक कर दी.
Credit: insta/vivekoberoi
खत्म हुआ करियर
विवेक का दांव उनपर ही उल्टा पड़ा गया और इंडस्ट्री के सभी लोगों ने उनसे मुंह मोड़ लिया.
Credit: insta/vivekoberoi
View More Web Stories