श्वेता तिवारी को 'मम्मा' बुलाते हैं विशाल सिंह, जानें वजह?


Priya Singh
2024/11/25 22:26:56 IST

श्वेता तिवारी

    श्वेता तिवारी की गिनती आज बेहतरीन एक्ट्रेस में होती है.

Credit: Pinterest

एक से बढ़कर एक फिल्में की

    इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. एक्ट्रेस को सिंघम अगेन में भी देखा गया था.

Credit: Pinterest

शादी की तस्वीरें वायरल

    अभी हाल ही में श्वेता तिवारी की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें उनकी और विशाल सिंह की शादी की तस्वीरें थी.

Credit: Pinterest

श्वेता अच्छी दोस्त हैं

    हालांकि, श्वेता के दोस्त विशाल ने बताया कि वो एडिट फोटो है और वो और श्वेता काफी अच्छे दोस्त हैं.

Credit: Pinterest

क्यों कहते हैं मम्मा

    विशाल ने बताया था कि वो एक्ट्रेस को मम्मा कहकर बुलाते हैं क्योंकि जब वह श्वेता के साथ फ्लर्ट करते थे तो वह उन्हें डांटती थीं. इसलिए वो उनको मम्मा कहते हैं.

Credit: Pinterest
More Stories