इस नाम से कैटरीना को बुलाते है विक्की


Priya Singh
2023/12/04 22:16:43 IST

पर्सनल लाइफ के बारे में चर्चा

    दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं और इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में काफी उत्सुक भी रहते हैं.

कॉफी विद करण के सीजन 8

    अब इस बीच कियारा आडवाणी और विक्की कौशल दोनों कॉफी विद करण के सीजन 8 में पहुंचे.

शो में हुई मस्ती

    दोनों ने इस शो में काफी मस्ती की जिसका प्रोमो करण ने शेयर कर दिया है.

पार्टनर को क्या बुलाते हैं.

    प्रोमो में करण जौहर विक्की से पूछते हैं कि वह अपनी पार्टनर को क्या बुलाते हैं.

इस नाम से बुलाते हैं विक्की

    इस पर विक्की बताते हैं कि बूबू, बेबी और ऐ बुलाते हैं.

कियारा और करण हंसे

    यह सुनते ही कियारा और करण जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

शादी-शुदा लाइफ

    कियारा आडवाणी ने भी इस दौरान अपनी शादी-शुदा लाइफ के बारे में बात की.

इंटरटेनमेंट से फुल है शो

    कियारा आडवाणी और विक्की कौशल के बीच शो में काफी मस्ती-मजाक हुई.

इस नाम से कैटरीना को बुलाते है विक्की

    इस नाम से कैटरीना को बुलाते है विक्की

More Stories