रेखा किस एक्ट्रेस को लगातार थप्पड़ मारकर रुलाया, जानें किस्सा?
India Daily Live
2024/11/19 19:01:01 IST
पहचान की मोहताज नहीं
रेखा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
Credit: Pinterestआरती छाबड़िया को पड़े थे थप्पड़
एक्ट्रेस से जुड़ा एक किस्सा आज हम आपको सुनाने वाले हैं जिसमें इन्होंने एक्ट्रेस आरती छाबड़िया को कई थप्पड़ मारे थे.
Credit: Pinterestफिल्म ‘लज्जा’
दरअसल, ये किस्सा फिल्म ‘लज्जा’ के दौरान की है, जब रेखा को आरती को थप्पड़ मारना था. ये फिल्म के सीन की मांग थी लेकिन बार-बार रिटेक के कारण एक्ट्रेस को कई बार थप्पड़ खाने पड़े थे.
Credit: Pinterestकाफी रोईं थीं
आरती ने खुद बताया कि इस सीन के बाद वो काफी रोईं थीं.
Credit: Pinterestकरियर की शुरुआत
आपको बता दें कि आरती ने अपने करियर की शुरुआत ‘तुम से अच्छा कौन है’ फिल्म से हुई थी.
Credit: Pinterestफिल्मों से दूरी
हालांकि, अब आरती फिल्मों से दूरी बना चुकी हैं.
Credit: Pinterest