बंद कमरे में लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़े गए थे वरुण धवन


तमाचे खाने पड़े

    बेहद कम लोग जानते हैं कि एक बार वरुण धवन को अपनी एक हरकत की वजह से बड़े भाई से कई तमाचे खाने पड़े थे.

Credit: insta/varundvn

वरुण की फिल्में

    वरुण धवन बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. एक्टर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है.

Credit: insta/varundvn

बंद कमरे में लड़की

    वरुण ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार वो किसी लड़की के साथ कमरे के अंदर थे, जब एकाएक किसी ने दरवाजा खटखटाया.

Credit: insta/varundvn

भाई की एंट्री

    वरुण के साथ मौजूद लड़की ने देखकर बताया कि बाहर वरुण का भाई है. इतना सुनते ही वरुण डर गए

Credit: insta/varundvn

दरवाजा खोला

    वरुण ने जैसे ही दरवाजा खोला और कमरे के बाहर आए. रोहित ने उनके गालों पर एक जोरदार तमाचा जड़ दिया.

Credit: insta/varundvn

थप्पड़ मारा

    इसके बाद वरुण और रोहित साथ चलने लगे और जैसे ही दूसरा फ्लोर आया भाई ने उन्हें एक और थप्पड़ रसीद दिया.

Credit: insta/varundvn

डर गए वरुण

    वरुण काफी डर गए थे और उन्होंने भाई से रिक्वेस्ट की थी कि ये सब मम्मी-पापा के सामने न बताएं.

Credit: insta/varundvn

पड़े 6 थप्पड़

    इसके बाद हर फ्लोर पर रोहित, वरुण को एक-एक थप्पड़ मारते रहे. 6 फ्लोर आते-आते एक्टर को 6 थप्पड़ पड़ चुके थे.

Credit: insta/varundvn

मम्मी-पापा को बताया

    वरुण को लगा कि इतना मारने के बाद भाई अपना मुंह बंद रखेंगे लेकिन घर पहुंचते ही रोहित ने सारी बातं मम्मी-पापा को बता दीं.

Credit: insta/varundvn

View More Web Stories