लाल लहंगे के साथ रैंप पर चलकर एक्ट्रेस ने बढ़ा दी फैंस की धड़कन
वाणी कपूर
वाणी कपूर सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है और अपनी तस्वीरों और वीडियोज से फैंस को इंप्रेस करती है.
Credit: insta/_vaanikapoor_
बला की खूबसूरत
बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही है.
Credit: insta/_vaanikapoor_
रेड लहंगा
वाणी ने रेड कलर का लहंगा कैरी किया है जिसमें एक्ट्रेस ने रिवीलिंग ब्लाउज पहना हैं.
Credit: insta/_vaanikapoor_
रैंप वॉक
वाणी कपूर ने ये आउटफिट पहन रैंप वॉक किया जिसके बाद हर तरफ उन्हीं के चर्चे है.
Credit: insta/_vaanikapoor_
स्टेज पर लगाई आग
वाणी कपूर ने स्टेज पर आकर आग लगा दी हर कोई अभिनेत्री के इस लुक को देख दीवाना हो गया.
Credit: insta/_vaanikapoor_
बोल्ड लुक
एक्ट्रेस के इस बोल्ड लुक पर यूजर्स ने भर-भर के प्यार बरसाया है और अभिनेत्री की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
Credit: insta/_vaanikapoor_
महफिल लूटी
एक्ट्रेस ने स्टेज पर आकर महफिल लूट ली. हर किसी की नजर वाणी पर ही टिकी थी.
Credit: insta/_vaanikapoor_
लुक की तारीफ
वाणी के आउटफिट के साथ-साथ इनके लुक की भी तारीफ हो रही है. वाणी ने अपनी उपस्थिती से हर किसी का मन मोह लिया.
Credit: insta/_vaanikapoor_
ज्यादा शेयर
वाणी कपूर का ये रैंप वॉक का वीडियो फैंस काफी ज्यादा शेयर कर रहे है और अधिक मात्रा में लाइक भी कर रहे हैं.
Credit: insta/_vaanikapoor_
View More Web Stories