'बेहोश होने तक मारते थे पापा'


कौन हैं उर्फी

    'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद को उनके फैशन सेंस के लिए आज बच्चा-बच्चा भी पहचानता है.

Credit: insta/urf7i

उर्फी का फैशन

    उर्फी के फैशन को नापसंद करना आसान है लेकिन उन्हें इग्नोर नहीं किया जा सकता.

Credit: insta/urf7i

उर्फी का दर्द

    उर्फी आज भले ही एक बिंदास लड़की की हो, लेकिन एक समय में उन्होंने काफी दर्द झेला है.

Credit: insta/urf7i

उर्फी के पिता

    उर्फी ने एक इंटरव्यू में अपने पिता को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे.

Credit: insta/urf7i

पिता ने किया प्रताड़ित

    उर्फी ने बताया था कि उनके पिता उन्हें लगातार दो सालों तक मानसिक और शारीरिक तौर पर खूब प्रताड़ित किया करते थे.

Credit: insta/urf7i

11 साल की उर्फी

    उर्फी के अनुसार 11 साल की उम्र में उनकी एक तस्वीर पॉर्न साइट पर डाल दी गई थी, जिसकी वजह से उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा.

Credit: insta/urf7i

आजादी छीन ली

    उर्फी को बोलने की आजादी तक नही थी. लोग गंदी-गंदी गालियां दिया करते थे.

Credit: insta/urf7i

दर्दनाक बचपन

    उर्फी ने बताया कि उनके पिता बहुत रूढ़िवादी थे. एक्ट्रेस अपने दर्दनाक बचपन को याद कर परेशान हो जाती हैं.

Credit: insta/urf7i

मारते थे पिता

    उर्फी के अनुसार उनके पिता उनकी तबतक पिटाई करते थे जबतक वो बेहोश न हो जाएं.

Credit: insta/urf7i

View More Web Stories