7 साल बाद पति से तलाक लेंगी श्रुति रावत!
कौन हैं श्रुति
एक्ट्रेस श्रुति रावत टीवी की दुनिया का एक जाना-माना चेहरा हैं.
Credit: insta/shrrutirawatt
श्रुति के शोज
श्रुति को 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' और 'बड़ी दूर से आए हैं' जैसे फेमस शोज में कॉमेडी करते देखा गया है.
Credit: insta/shrrutirawatt
पति से अलग
31 जुलाई 2023 को श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट शेयर पर पति निखिल अगवाणे से अलग होने की अनाउंसमेंट कर दी है.
Credit: insta/shrrutirawatt
मुश्किल फैसला
एक्ट्रेस ने नोट में लिखा कि वो और उनके पति ने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने और अपने रास्ते पर चलने का एक मुश्किल फैसला लिया है.
Credit: insta/shrrutirawatt
श्रुति का रिश्ता
श्रुति ने आगे लिखा कि वो लकी हैं कि उनके बीच लगभग एक दशक तक दोस्ती रही, जो इस रिश्ते की कोर थी.
Credit: insta/shrrutirawatt
स्पेशल बॉन्ड
श्रुति की मानना है कि उनके और निखिल के बीच एक स्पेशल बॉन्ड है, जो जिंदगीभर रहने वाला है.
Credit: insta/shrrutirawatt
किया रिक्वेस्ट
एक्ट्रेस ने अपने वेलविशर्स से रिक्वेस्ट किया है कि वो इस दौरान सपोर्ट करें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्राइवेसी दें.
Credit: insta/shrrutirawatt
श्रुति की शादी
बता दें कि श्रुति रावत और निखिल अगवाणे ने साल 2016 में शादी की थी.
Credit: insta/shrrutirawatt
श्रुति की बेटी
साल 2019 में श्रुति ने एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया था, जो अब 4 साल की हो चुकी हैं.
Credit: insta/shrrutirawatt
View More Web Stories