कंगना को 'डायन' बुलाने लगे थे लोग


बेबाक कंगना

    बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी परिचय की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई है.

Credit: insta/kanganaranaut

36 की कंगना

    36 साल की कंगना ने अपनी एक्टिंग और फिल्मों के सेलेक्शन की बदौलत 'क्वीन' का टैग हासिल किया है.

Credit: insta/kanganaranaut

आसान नहीं था सफर

    कंगना के लिए इस मुकाम तक आना इतना आसान भी नहीं था. दिन-रात मेहनत करके एक्ट्रेस ने खुद को बॉलीवुड में सक्सेफुल बनाया है.

Credit: insta/kanganaranaut

स्ट्रगल के दिन

    अक्सर कंगना अपने इंटरव्यूज में स्ट्रगल के दिनों को याद कर इमोशनल हो जाती हैं.

Credit: insta/kanganaranaut

डायन बुलाते थे

    कंगना ने एक बार अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी शेयर कर लिखा था कि एक जमाने में लोग उन्हें डायन कहा करते थे.

Credit: insta/kanganaranaut

काला जादू

    कंगना ने आगे लिखा, साल 2016 में एक मीडिया एजेंसी ने मेरे काले जादू को उजागर करने का दावा किया.

Credit: insta/kanganaranaut

पीरियड ब्लड

    कंगना ने बताया कि इस एजेंसी को यकीन था कि दीवाली में एक्ट्रेस जो लड्डू गिफ्ट करती हैं उसमें उनका पीरियड ब्लड मिला होता है.

Credit: insta/kanganaranaut

कंगना का बयान

    कंगना के अनुसार वो बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड और गॉडफादर के इस मुकाम तक पहुंची हैं, इसलिए शायद लोगों को यकीन नहीं होता है.

Credit: insta/kanganaranaut

कंगना की फिल्म

    वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज की तैयारी में है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है.

Credit: insta/kanganaranaut

View More Web Stories