Kareena Kapoor को देख ऐसा था सारा के फ्रेंड्स का रिएक्शन
सैफ अली खान और करीना कपूर
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल सैफ अली खान और करीना कपूर खान की जोड़ी हिट है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है.
Credit: insta/saraalikhan95
सारा अली खान
वहीं सारा अली खान की बात करें तो वह अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं लेकिन सारा करीना को भी काफी पसंद करती हैं.
Credit: insta/saraalikhan95
अमृता राव की बेटी
सैफ अली खान और अमृता राव की बेटी सारा अली खान आज इंडस्ट्री का वो नाम हैं जिसे हर कोई पहचानता है लेकिन जब एक्ट्रेस ने अपना करियर शुरू भी नहीं किया था उस वक्त से करीना सारा की फेवरेट हैं.
Credit: insta/saraalikhan95
सारा अली खान की करीना से मुलाकात
सारा अली खान इस बात को बिल्कुल भी नहीं जानती थी कि एक दिन वह उनकी Relative भी बन जाएंगी.
Credit: insta/saraalikhan95
करीना मेरी रिश्तेदार बन गई
इस बारे में खुद सारा अली खान ने एक बार बताया था कि, उन्होंने कहा कि मुझे आज भी यकीन नहीं होता कि अब्बा और करीना एक दूसरे के इतने करीब आ गए है और करीना मेरी रिश्तेदार बन गई हैं.
Credit: insta/saraalikhan95
फ्रेंड्स के साथ अपने अब्बा के घर
वहीं सारा ने एक बार इस बात का भी खुलासा किया कि जब सारा अपने फ्रेंड्स के साथ अपने अब्बा के घर जाती थी तो उनके दोस्तों का रिएक्शन हैरान करने वाला था.
Credit: insta/saraalikhan95
करीना उनके घर आ गई
सारा ने बताया कि तब उन्हें इस बात का एहसास होता था कि हां करीना उनके घर आ गई हैं और उनकी रिश्तेदार बन गई हैं.
Credit: insta/saraalikhan95
तुमने ही दुआ की होगी
अभिनेत्री ने बताया था कि जब वह अपने दोस्तों को करीना से मिलाती थी तब उनके दोस्त कहते थे कि ये तुमने ही दुआ की होगी क्योंकि करीना तुम्हारी फेवरेट है.
Credit: insta/saraalikhan95
कभी खुशी कभी गम
सारा अली खान कभी खुशी कभी गम से करीना की फैन बन गई थीं. सारा के लिए पू का रोल आइकॉनिक है.
Credit: insta/saraalikhan95
View More Web Stories