प्लस साइज लड़कियां ट्राई कर सकती हैं भारती के ये खास आउटफिट्स
Priya Singh
2024/08/20 13:38:51 IST
कैेसे आउटफिट का चुनाव करें
मोटापे के कारण लड़कियां हर तरह के आउटफिट नहीं पहन पाती हैं.
Credit: Social Mediaमोटी लड़कियां कैसे कपड़े पहनें
कई बार लड़कियों को अपना मन मारना पड़ता है क्योंकि उन पर हर कपड़े अच्छे नहीं लगते हैं.
भारती सिंह से टिप्स लें
ऐसे में आप भारती सिंह से आउटफिट के टिप्स ले सकते हैं.
कोट और स्कर्ट
अगर आप भारती की तरह क्यूट दिखना चाहती हैं, तो ऐसे कोट स्कर्ट पर पहन सकते हैं.
Credit: Social Mediaढीले फ्रॉक सूट
इसके अलावा ये ढीले फ्रॉक सूट आप पर काफी जचेंगे. ये आपके लुक को और निखार देते हैं.
Credit: Social Mediaपिंक सूट
इसके अलावा ये पिंक कलर के सूट जिसका बॉर्डर गोल्डन कलर का हो ये भी आप पर काफी जचेंगे.
Credit: Social Mediaस्टाइलिश दिखेंगी
ऐसे लॉन्ग स्लीव वाले गाउन भी आपकी सुंदरता को बढ़ा देंगे और आप इसमें काफी स्टाइलिश दिखेंगी.
Credit: Social Mediaफ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे
फ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे भी आप पर जचेंगे क्योंकि ये कोई भी पहने हर किसी पर अच्छे लगते हैं.
Credit: Social Media