इन 10 सेलेब्स ने ठुकराया सलमान खान के शो 'बिग बॉस' का ऑफर


दिव्यांका त्रिपाठी

    छोटे पर्दे की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को कई सालों से बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट आने का ऑफर मिल रहा है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस ऑफर को मंजूर नहीं किया है.

Credit: insta/divyankatripathidahiya

फैसल खान

    मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैसल को भी कई बार रियलिटी शो बिग बॉस ऑफर हुआ है, लेकिन कथित तौर पर उन्होंने इस शो को करने से साफ इंकार कर दिया.

नेहा धूपिया

    नेहा धूपिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने रोडिज जैसे रियलिटी शो भी किए हैं. वहीं नेहा को भी कई बार इस शो का ऑफर मिला, लेकिन उन्होंने कभी इसे मंजूर नहीं किया

Credit: insta/nehadhupia

जेनिफर विंगेट

    टीवी की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस जेनिफर को भी बिग बॉस में हिस्सा लेने का ऑफर मिला है. कथित तौर पर उन्हें लगता है कि वह इस शो के लिए नहीं बनी हैं.

Credit: insta/jenniferwinget1

करण सिंह ग्रोवर

    टीवी और बॉलीवुड दोनों जगह अपनी दमदार एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीतने वाले हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर को भी शो का ऑफर दिया गया, लेकिन उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है.

Credit: insta/iamksgofficial

शिवांगी जोशी

    शिवांगी जोशी छोटे पर्दे की चुलबुली एक्ट्रेस हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी में अपना डेयरिंग साइड दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया था. शिवांगी को रियलिटी शो बिग बॉस में एंट्री करने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

Credit: insta/shivangijoshi18

पूनम पांडे

    पूनम पांडे हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. कॉन्ट्रोवर्शियल डिवा को कई बार बिग बॉस शो का ऑफर मिला है, लेकिन फीस के मुद्दों के कारण पूनम ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.

Credit: insta/poonampandeyreal

सोनारिका भदोरिया

    देवों के देव महादेव एक्ट्रेस सोनारिका भदोरिया को भी बिग बॉस शो ऑफर किया गया था. लेकिन टेली चक्ककर की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि वह बेहद प्राइवेट इंसान हैं और वह इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं.

Credit: insta/bsonarika

शिविन नारंग

    टीवी एक्टर शिविन नारंग के बिग बॉस 13 में आने की खबरें थीं, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.

Credit: insta/shivin7

View More Web Stories