क्या आपको याद हैं बॉलीवुड के ये ICONIC टीचर्स?
ऋतिक रोशन- सुपर 30
फिल्म 'सुपर 30' में जिस तरह से ऋतिक रोशन ने बिहार के टैलेंटेड टीचर आनंद सर का किरदार निभाया, वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है.
सुष्मिता सेन- मैं हूं ना
बॉलीवुड की सबसे दिलकश और खूबसूरत टीचर में सुष्मिता सेन का नाम सबसे पहले आता है. फिल्म 'मैं हूं ना' में एक्ट्रेस ने केमिस्ट्री टीचर बन लोगों के होश उड़ा दिए थे.
रानी मुखर्जी- हिचकी
Tourette Syndrome से लड़ती नैना मैम यानी रानी मुखर्जी के इस किरदार ने लोगों का खूब दिल जीता.
शाहरुख खान- चक दे इंडिया
फिल्म 'चक दे इंडिया' में शाहरुख एक कोच के रोल में थे. महिला हॉकी टीम को विनर बनाने के लिए जी-जान लगाते गुरू का किरदार शाहरुख से बेहतर कोई नहीं निभा सकता.
बोमन ईरानी- 3 इडियट्स
विरू सहस्त्रबुद्धि उर्फ साइलेंसर को भला कौन भूल सकता है. फिल्म '3 इडियट्स' में बोमन ईरानी का ये किरदार आज भी लोगों का फेवरेट है.
शाहरुख खान- मोहब्बतें
इश्क-मोहब्बत का पाठ शाहरुख खान से अच्छा और कौन पढ़ा सकता है. फिल्म 'मोहब्बतें' में भी एक्टर ने कुछ ऐसा ही किरदार निभाया था.
आमिर खान- तारे जमीन पर
फिल्म 'तारे जमीन पर' में नन्हे ईशान की परेशानी समझने वाला एक ही शख्स था. उसके टीचर राम निकुंभ. इस किरदार के साथ आमिर खान ने पूरा न्याय किया.
अर्चना पूरन सिंह- कुछ कुछ होता है
मिस ब्रिगेंजा.. आ.. हा.. ये तो याद ही होगा न आपको. फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में अर्चना पूरन सिंह ने इस रोल को बड़ी खूबसूरती से निभाया था.
अमिताभ बच्चन- ब्लैक
फिल्म 'ब्लैक' में एक शिक्षक का किरदार जैसे अमिताभ बच्चन ने निभाया, शायद ही कोई निभा पाता.
View More Web Stories