इस एक्टर की वजह से आजतक कुंवारी हैं तबू
51 साल की तबू
हिंदी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली तबू 51 साल की हो चुकी हैं.
शादी नहीं की
हालांकि, सलमान खान की तरह ही तबू ने भी आजतक शादी नहीं की है.
कारण बताया
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में तबू ने शादी न करने का कारण बताया था.
कौन है कारण
तबू ने अनुसार वो एक्टर अजय देवगन की वजह से आजतक कुंवारी हैं.
25 साल
एक्ट्रेस ने कहा था कि वो और अजय 25 साल से एक-दूसरे को जानते हैं.
लड़कों की पिटाई
तबू जब छोटी थीं तो जब भी कोई लड़का उनसे बात करने की कोशिश करता था अजय उन्हें पीट दिया करते थे.
सूटेबल लड़का
तब्बू ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं हर-दूसरे दिन अजय से कहती हूं कि मेरे लिए सूटेबल लड़का ढूंढो.'
बच्चे की इच्छा
तबू ने इस इंटरव्यू में बच्चे की इच्छा और प्लानिंग को लेकर भी बात की थी.
शादी के पहले बच्चा
तबू ने बताया कि शादी के पहले बच्चा करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. अगर वो कभी मां बनना चाहें तो कोई उन्हें रोक नहीं सकती है.
View More Web Stories