15 साल में इतने बदल गए 'तारे जमीन पर' के 'ईशान अवस्थी'
आमिर की फिल्म
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' तो आपने देखी ही होगी.
Credit: insta/dsafary
ईशान अवस्थी
इस फिल्म में नन्हें 'ईशान अवस्थी' का किरदार एक्टर दर्शील सफारी ने निभाया था.
Credit: insta/dsafary
दर्शील की एक्टिंग
दर्शील ने अपने दमदार एक्टिंग से हर घर में अपनी अलग पहचान बनाई थी.
Credit: insta/dsafary
बड़े हो गई दर्शील
फिल्म को रिलीज हुए अब 15 हो चुके हैं और हमारा नन्हा 'ईशान' भी अब बड़ा हो चुका है.
Credit: insta/dsafary
दर्शील की उम्र
25 साल के दर्शील सफारी अब यंग हैंडसम दिखने लगे हैं. उनकी तस्वीरें भी काफी बिंदास नजर आती हैं.
Credit: insta/dsafary
दर्शील का ट्रांसफॉर्मेशन
हाल ही में जब दर्शील की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तब हर कोई उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर दंग रह गया.
Credit: insta/dsafary
मिला नेशनल अवॉर्ड
फिल्म 'तारे जमीन पर' के लिए दर्शील ने महज 10 साल की उम्र में नेशनल अवॉर्ड जीतकर लोगों को हैरान कर दिया था.
Credit: insta/dsafary
सोशल मीडिया
दर्शील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं.
Credit: insta/dsafary
दर्शील की नई फिल्म
दर्शील अब भी एक्टिंग में काफी सक्रिय हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'हो जा मुक्त' रिलीज हुई है.
Credit: insta/dsafary
View More Web Stories