36 साल की हुई थप्पड़ फेम एक्ट्रेस तापसी पन्नू
तापसी पन्नू
तापसी पन्नू, जो कि एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा की फिल्मों में काम करती हैं.
Credit: insta/taapsee
फिल्मफेयर पुरस्कार
तापसी पन्नू को कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें दो फिल्मफेयर पुरस्कार और एक फिल्मफेयर ओटीटी पुरस्कार भी शामिल हैं.
Credit: insta/taapsee
36वां जन्मदिन
तापसी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है. एक्ट्रेस का जन्म 1 अगस्त 1987 नई दिल्ली में हुआ था.
Credit: insta/taapsee
माता-पिता का नाम
एक्ट्रेस के पिता का नाम दिलमोहन सिंह पन्नू और माता का नाम निर्मलजीत पन्नू है.
Credit: insta/taapsee
तापसी की पढ़ाई
तापसी ने गुरु तेग बहादुर प्रौद्योगिकी संस्थान से अपनी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद एक्टिंग में कदम रखा.
Credit: insta/taapsee
तापसी की फिल्में
अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा में कई शानदार फिल्में दी है जो कि बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर चुकीं है.
Credit: insta/taapsee
आगामी फिल्म डंकी
तापसी जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म डंकी में दिखाई देंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है.
Credit: insta/taapsee
पिंक, थप्पड़
तापसी ने पिंक, थप्पड़ जैसी शानदार फिल्में की है. एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है.
Credit: insta/taapsee
फैन फॉलोइंग
तापसी की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. एक्ट्रेस को 20.5 मिलियन लोग फॉलो करते है.
Credit: insta/taapsee
View More Web Stories