माधुरी से अमिताभ बच्चन तक इन सितारों की दौलत में लगने वाले हैं चार-चांद
Babli Rautela
2024/11/13 12:44:02 IST
Swiggy IPO
Swiggy IPO में कई बड़े सेलेब्रिटी ने पैसे लगाए हैं, जिससे अब उन्हें अच्छे कमाई की उम्मीद है.
Credit: Pinterestक्रिकेटरों का निवेश
क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और जहीर खान ने स्विगी में निवेश किया है. इनका पैसा लगाना दिखाता है कि स्विगी के शेयरों में अच्छी मांग है.
Credit: x postबड़े निवेशकों का योगदान
रामदेव अग्रवाल जैसे बड़े निवेशकों ने भी स्विगी के IPO में रुचि दिखाई है और निवेश किया हैं.
Credit: x postफिल्मी हस्तियों का निवेश
आशीष चौधरी जैसे फिल्मी सितारे ने भी स्विगी में पैसा लगाया है. इनके निवेश से कंपनी की ब्रांड वैल्यू और बढ़ गई है.
Credit: Instagramमाधुरी दीक्षित का निवेश
माधुरी दीक्षित ने 345 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर स्विगी में शेयर खरीदे हैं. उन्होंने रितेश मालिक के साथ मिलकर करीब 3 करोड़ रुपए का निवेश किया है.
Credit: Pinterestअमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने भी स्विगी में पैसा लगाया है. उन्होंने सेकेंडरी मार्केट से शेयर खरीदे, जिससे उन्हें IPO के जरिए अच्छा फायदा होने का अनुमान है.
Credit: Pinterestग्लोबल निवेशकों की रुचि
स्विगी की एंकर बुक को फिडेलिटी और कैपिटल ग्रुप जैसे विदेशी निवेशकों से 15 बिलियन डॉलर की बोलियां मिलीं, जो इसकी बड़ी मांग को दिखाता है.
Credit: Social Media